देहरादून। देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में दर्जनों लोगों ने प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
धर्मपुर विधानसभा के रेसकोर्स क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आप पार्टी से जुड़े। पार्टी से जुड़ने वाले लोगों का कहना था कि जब दिल्ली में बिजली पानी फ्री हो सकता है, सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं, दिल्ली में स्वास्थ्य के लिए मोहल्ला क्लिनिक खुल सकते हैं तो उत्तराखण्ड में क्यों नहीं।
आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि अगर साफ नियत से काम हो तो उत्तराखण्ड में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन पर अच्छा कार्य हो सकता है। दिल्ली की तर्ज पर ही बिजली-पानी फ्री हो सकता है। लेकिन उसके लिए सरकार की नीयत साफ होनी चाहिए।
इस मौके पर धर्मपुर के सर्कल इंचार्ज सुशील सैनी, राजू सिंह, विजय कुमार, श्रीमती सोनिया ने भी आम आदमी पार्टी की विचारधारा एवं दिल्ली के ‘केजरीवाल मॉडल’ के विषय में लोगों को जानकारी दी।
आज आम आदमी पार्टी का दामन थमने वालों में शिव मुनि, पप्पू यादव, हरेंद्र, समसुद्दीन, राम नारायण, जय प्रकाश, सुमित प्रजापति, राजू राजभर, वीर सिंह यादव, जगदीश, रविन्द्र, राम नरेश, मो अब्दुल कलाम, ताराचंद, जय प्रकाश राजभर, राम शरण, ज्ञान चंद आदि शामिल रहे।