विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी । जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तहसील भटवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक मुख्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने तहसील के समस्त पटलों एवं ब्लॉक मुख्यालय में सीडीपीओ कार्यालय, एडीओ पंचायत, मनरेगा कक्ष, सहायक विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपस्थित पंजिका को भी देखा जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवासियों को शत प्रतिशत रोजगार से जोड़ा जाए इस हेतु रोजगार सेवकों की ड्यूटी बारी बारी से ग्राम पंचायतों में लगाई जाय। ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि किस ग्राम सभा/ पंचायत में कितने प्रवासी अपने गांव घरों की ओर लौटे हैं। इस हेतु महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों से भी प्रवासियों की सूचना लेने हेतु क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि सत्यापन के आधार पर प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है इस हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रवासियों के लिए अलग से खंड स्तरीय स्वरोजगार सेल खोलने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए। सीडीपीओ कार्यालय में क्रय की गई नई कुर्सियों को शीघ्र सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजने के निर्देश प्रभारी सीडीपीओ को दिए गए।
जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों अन्य स्रोतों से जानकारी मिल रही थी कि ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं अथवा मिलते नहीं है जिससे विकास के कार्य बाधित हो रहे हैं इस हेतु आज विकास खंड भटवाड़ी का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर योजनाओं की क्या स्थिति है समीक्षा की गई है ब्लाक के सभी अधिकारियों को स्पेशल निर्देश दिए गए हैं कि प्रवासियों को रोजगार के लिए क्या कार्य किए जाने हैं इस हेतु उन्हें बताया गया है पीएचसी भटवाड़ी में कोरोना के सेम्पल किस तरीके से बढ़ाया जाए इस हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की क्या समस्या है उनकी समस्याओं को हल किया गया। जो भी समस्या जनता के द्वारा रखी गई है उसमें बातचीत की गई है उसका डिटेल नोट बनाकर ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों /कर्मचारियों को भेजा जाएगा ताकि आने वाले समय में व्यवस्थाओं में सुधार आ पाए। इस हेतु अगले माह सितंबर में पुनः ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण दौरान खण्ड विकास अधिकारी व डॉक्टर्स मौजूद थे।