विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी*
उत्तरकाशी।21 वे राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट उत्तरकाशी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह गंगोत्री विधायक गोपाल रावत जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित कई लोगों ने शिरकत की स्थापना दिवस के मौके पर राज्य की विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जिले में पढ़ाई के क्षेत्र में टॉपर आए हुए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ,कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी और पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । सांसद राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा डिजिटल राशन कार्डों को भी लांच किया गया कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज 20 साल उत्तराखंड को हो गए हैं और उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना खत्म नहीं हुआ है लोग कोरोना के प्रति जागरूक रहें।