विकासखण्ड भटवाड़ी के नाम दिपांग नौटियाल के रूप में पहला जल सेना अधिकारी

Spread the love

दादा व चाचा का सपना किया पूरा , क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा श्रोत है दिपांग। ।।। विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी।हर युवाओं के अपने अलग अलग सपने होते है पर नेताता गांव के दिपांग नौटियाल ने अपने स्व. दादा और स्व. चाचा का सपना भारतीय जल सेना का अधिकारी बनकर पूरा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है वे इन्हें वर्दी में देखना चाहते थे। ।

अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिले भी झुक जाती है इस कहावत को चरितार्थ किया है नेताला गांव के इस युवा ने।

आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के नेताला गांव के रहने वाले दिपांग नौटियाल ने 2016 बैज में (एनडीए) सैन्य अकादमी परीक्षा पास करके महाराष्ट्र कन्नूर एजिमला के नौसेना अकादमी में 2017 में दाखिला लिया और 28 नवम्बर 2020 को आईएनए से पासआउट कर आने वाले दिनों में भारतीय जल सेना में अपनी सेवा देने की सपथ ली। दिपांग की पहली से पांचवी कक्षा तक प्राम्भिक शिक्षा नेताला गांव के एक निजी विद्यालय बाणी निकेतन में हुई इसके बाद 6 से 12वी तक की शिक्षा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निजी विधालय ऋषिराम शिक्षण संस्थान से पास किया। कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक इन्होंने प्रथम श्रेणी से पास किया है और बिना किसी कोचिंग के इन्होंने एनडीए परीक्षा पास कर अपने गांव का नाम रौशन किया है। पिता स्व. प्रदीप नौटियाल (अध्यापक),दादा स्व. गंगा प्रसाद नौटियाल (से0 नि0 सहायक विकास अधिकारी) और चाचा स्व. सुनील नौटियाल (पुलिस सेवा) के आकस्मिक निधन ने इनके जीवन में गहरा असर डाला है माता श्रीमती गीता नौटियाल शिक्षा विभाग में प्रवर सहायक पद पर तैनात है घर में सयुक्त परिवार होने के कारण इन्हें इनके चाचा प्रवीण नौटियाल ने इनको मोरल स्पोर्ट किया है जिस कारण आज दिपांग नौटियाल ने नेवी अफसर बनकर अपने विकासखण्ड व गांव का नाम रौशन कर आज इस क्षेत्र युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्याधार जलाशय का लोकार्पण

Spread the love देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी, जलाशय सूर्याधार का लोकार्पण किया। 50.25 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस झील की धारण क्षमता 77 हजार घन मीटर है। यह झील 550 मी. लम्बी, 28 मीटर चैड़ी एवं 10 मीटर गहरी है। […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279