देहरादून । उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के एक प्रतिनिधि मंडलने शिक्षा महानिदेशक से भेंट कर से 3 सूत्री मांगो से अवगत करवाया ।
महानिदेशक में 3 सूत्री मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । शिक्षा महानिदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया गया कि बिंदु संख्या एक के अंतर्गत आउट सोर्स से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को स्वीकृति शासन द्वारा कर दी गई है शीघ्र ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियां अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कर दी जाएंगी ।अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद लंबे समय तक रिक्त होने के कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था कई बार विभाग एवं शासन को चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति हेतु मांग पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं लंबे समय के उपरांत शासन द्वारा इस पर सकारात्मक कार्यवाही हो रही है जिसके लिए प्रधानाचार्य परिषद द्वारा शिक्षा महानिदेशक को आभार व्यक्त किया ।
प्रधानाचार्य परिषद के शिष्टमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सुयाल , महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, जनपद अल्मोड़ा से जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री श्री दीपक फुलेरिया, जनपद चमोली से श्री पूर्णानंद फरस्वान, आनंद देवली, चंदन सिंह जड़ौदा जी , संतोष नैनवाल जी आदि उपस्थित रहे ।
.