उत्तराखंड क्रांति दल का बंद रहा सफल

Spread the love

देहरादून। 2 अक्टूबर को बंद के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बंद सफल रहा।आज प्रातः सर्वप्रथम सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकरताओ ने शहीद स्थल पंहुचकर राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद कार्यकर्ता घण्टाघर पंहुंचें।राजपुर रोड़ पर कार्यकर्ताओं ने बाजार वालो से निवेदन किया सभी लोगों ने अपने अपने शटर बंद किया ।उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल से चलकर इंदिरा मार्केट, तिब्बती मार्केट, आराघर, धर्मपुर मार्केट बंद कराया। पल्टन बाजार , हनुमान चौक भी कार्यकर्तओं द्वारा बंद कराया। चकराता रोड, हाथीबड़कला में बाजार बंद रहा। बालावाला,मियावाला, हरावाला, आदि जगहों में लोगों ने बंद कर सहयोग प्रदान किया।

दल के संरक्षक  बीडी रतूडी ने कहा कि,सभी बाजारों के दुकानदारों ने दल के कार्यकर्ताओं के निवेदन को स्वीकार कियाऔर स्वयं बन्द में सहयोग दिया इसके लिये उनका और सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।दल के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने बताया कि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी,उत्तरकाशी,हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोडा कोटद्वार, ऋषिकेश, रायवाला चमियाला,मसूरी, घनसाली, चमोली, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, विकास नगर,आग्राखाल, आदि सभी प्रमुख जगहों पर बन्द पूर्ण सफल रहा।
उत्तराखंड की सम्पूर्ण जनता ने इस बात को महसूस किया कि अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों में सी बी आई जांच होनी चाहिए जिसका जनता ने पूर्ण बन्द में सहयोग देकर यह स्पष्ट सन्देश दिया है।

आज के इस पूरे बन्द को सफल बनाने में दल संरक्षक बीड़ी रतूडी,आनन्द सिलमाना,किशन मेहता,सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत,जयप्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत,उत्तम रावत विजय बौड़ाई, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ देवेश्वर शकुंतला रावत, राजेश्वरी रावत, सुलोचना इष्टवाल,डी डी शर्मा, कमलकांत, दीपक रावत विपिन रावत,अनिल डोभाल, संजीव भट्ट, सुरेश आर्या, सुरेश जोशी,देवेंद्र रावत,टी एल शाह,प्रहलाद सिंह रावत,जितेंद्र, राजेंद्र गुसाईं, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दोनों महापुरुषों के जीवन से जितनी भी प्रेरणा ली जाय वह कम है : रुहेला

Spread the love उत्तरकाशी । सत्य अहिंसा और शांति के पथ प्रदर्शक महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 153वीं जयंती जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिले के राजकीय भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।       जिला कलेक्ट्रेट […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279