देहरादून।उत्तराखंड समानता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष इंo नवीन काण्डपाल ने आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर को 5 माह से वेतन में मिलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से आशा कार्यकर्ताओं को उनका अवशेष मानदेय / वेतन निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
देहरादून।आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर को 5 माह से वेतन में मिलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्भाग्यपूर्ण है किसी भी कर्मचारी को समय से वेतन न मिलना उसका मनोबल तोड़ देता है, साथ ही उसको गंभीर आर्थिक कठिनाइयों से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में यदि कर्मचारी अल्प वेतन भोगी हो तो स्थिति और भी विस्फोटक हो जाती है। उत्तराखंड समानता पार्टी इसका घोर विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि अविलंब आशा कार्यकर्ताओं को उनका अवशेष मानदेय / वेतन निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए । इस क्रम में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा यदि आंदोलन किया जाता है तो उत्तराखंड समानता पार्टी उनका पूर्ण समर्थन करेगी।