देहरादून।एसओजी देहरादून ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, करते हुए 26 लाख 50 हजार कीमत की 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्करो को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ₹7000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
जनपद को नशा मुक्त करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री में लिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उ0नि0 सैंकी कुमार के नेतृव्व में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में मुखबीर तंत्र के माध्यम से गोपनीय रुप से जानकारियां एकत्रित की गयी। इसी दौरान आज को एसओजी टीम द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से मुखबीर की सूचना पर 02 अभियुक्तो 1- बबलू बेग पुत्र बाबू बेग तथा 2 – अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग को 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं एवं मूल रूप से जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरुकॉलोनी में अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- बबलू बेग पुत्र बाबू बेग निवासी – ग्राम मजनूपुर, तहसील ऑवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून।
2-अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग निवासी – ग्राम मजनूपुर, तहसील ऑवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून।
बरामदगी माल :-
बरामद स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 50 हजार रुपये है।