देहरादून।महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीब बेसहारा लोगों को घर जाकर भोजन पहुंचाया।
वार्ड 17 के पार्षद श्री अर्जुन सोनकर ने बताया की लाँकडाऊन के चलते गरीब मजदूर बेसहारा लोगो के आगे काम ना होने के कारण दो व्यक्त की रोटी ना जुटा पाने का संकट आ गया था जिसके चलते है रोज वार्ड एवं बस्तियों मे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पहुँचाया जा रहा है
उन्होने क्षेत्र एवं शहर के नागरीको से आग्रह किया है की लाँकडाऊन के नियमो का पालन करे ओर दूसरों को भी कोरोना से बचाव की जानकारी दे । व्यवस्था मे शामिल लोग मोहन कुमार काला पूर्व संयोजक,नीरज नेगी महामंत्री,प्रकाश नेगी, अनिल थापा चटर्जी,आंशू रतूडी़,गोपाल कृष्ण, कैलाश अग्रवाल,रवि शर्मा मियां जी लाल,मनीष ममगांई,राजेंदर ममगाईं,काशी सोनकर,बिट्टू,रिक्की सोनकर,केतन सोनकर,राजू हलवाई,अरविंद,आशीष सोनकर,अशवनी सोनकर, सहयोग कर रहे हैं।