देहरादून। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा की जुझारू टीम कोरोना महामारी (कोविड-19) के चलते वार्ड नम्बर 17 चुक्खुवाला मे बनी “सोनिया रसोई” के माध्यम से रोजाना 500-600 गरीब लोगों, दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है।
कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्षद अर्जुन सोनकर,मोहन कुमार काला,पूर्व संयोजक,प्रकाश नेगी, नीरज नेगी, आंशू रतूडी,कैलाश अग्रवाल वार्ड अध्यक्ष,गोपाल कृष्ण, केतन सोनकर, सुनील बांगा सहयोग कर रहे हैं।