केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत की

Spread the love

देहरादून।केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत की। इस अवसर पर राज्य के 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) का कम्प्यूटरीकरण कार्य भी विधिवत रूप से पूर्ण किया गया साथ ही सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि पिछले पौने पांच साल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। घस्यारी योजना से हमारी माताओं व बहनों को काफी राहत मिलेगी। उनका बोझ कम होगा। साइंटिफिक पोष्टिक पशु चारा मिलने से गायों की दुग्ध क्षमता बढेगी जिसका फायदा इस काम में लगे लोगों को मिलेगा। इसके लिए मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने से किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण का जितना डिजीटलाईजेशन होगा, सहकारिता से जुड़े लोगों को उतनी ही अधिक सहूलियत होगी। सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश भर की सहकारिता समितियों के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण पर काम किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखण्ड मॉडल का अध्ययन किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाया है। उनका सौभाग्य है कि वे देश के पहले सहकारिता मंत्री बने हैं। अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किसानों, मजदूरों, मछुआरों और सहकारिता से जुड़े लोगों के जीवन में बडा परिवर्तन लाएगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही में आई आपदा में अमित शाह जी ने प्रदेश की हर सम्भव सहायता की। उन्होंने एक अभिभावक की तरह हमारा साथ दिया। उत्तराखंड में आई आपदा में तत्परता दिखाते हुए राज्य में बचाव कार्य के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना से माताओं व बहनों का जीवन आसान होगा। पशुओं के लिए पौष्टिक चारा घर पर ही उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो घोषणा की, उनका शासनादेश भी जारी किया।

इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डॉक्टर हरक सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल ,श्री गणेश जोशी ,श्रीमती रेखा आर्य ,स्वामी यतिस्वरानंद ,श्री विशन सिंह चुफाल ,श्री बंशीधर भगत ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ,सांसद श्री अनिल बलूनी, श्री अजय टम्टा ,श्री नरेश बंसल ,श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्री दुष्यंत गौतम , रेखा वर्मा ,लोकेट चटर्जी ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,श्री तीरथ सिंह रावत ,श्री विजय बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा ,विधायक गण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 15 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,43,891 स्वस्थ हुए 3,30,186

Spread the love देहरादून ।राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की स्थिति में घटत बढ़त जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 15 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,43,891 हो गयी है । देहरादून -07,हरिद्वार -02,पौड़ी -00 ,उतरकाशी 00,टिहरी-00 बागेश्वर-00, नैनीताल-05, अल्मोड़ा-00, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279