चमोली।कुरूड वन पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। बुधवार को तहसील घाट के अन्तर्गत प्रशासन ने कुरूड वन पंचायत भूमि पर अवैध तरीके से निर्मित गौशाला को ध्वस्त किया। वन पंचायत कुरूड में पुष्कर लाल पुत्र गुंदाली लाल ने अवैध तरीके से गौशाला का निर्माण किया था।
ग्रामीणों ने लिखित रूप से इसकी शिकायत जिलाधिकारी चमोली से की थी। जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उप जिलाधिकारी घाट बुशरा अंसारी को जांच कर तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए थे। तहसील प्रशासन की ओर से अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को कई बार नोटिस भी जारी किए गए थे। बावजूद इसके अवैध अतिक्रमण न हटाए जाने पर बुधवार को नायब तहसीलदार राकेश देवली, राजस्व उप निरीक्षक पुरूषोत्त गुसाई, पुलिस चौकी इंचार्ज कोठियाल ने मौका मुआयाना कर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत बांसबाडा और सेरा की वन पंचायत में भी अवैध घेरबाड व अतिक्रमण की शिकायतें मिली है। इस पर भी कार्यवाही की जा रही है ।