उत्तरकाशी।जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सांसद लोकसभा टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देश पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री संजय सिंह ने पूर्व की बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अनुपालन आख्या से अवगत कराया। ततपश्चात सांसद ने मनरेगा, दीननदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन,पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना,श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
सांसद ने कहा कि कोरोना काल में भी विभागों द्वारा विकास के कार्य प्रभावित नही होने दिए। सभी विभागों के द्वारा अच्छा कार्य किया गया। विकास को और गति देने के लिए विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा काश्तकारों को प्रतिकर का भुगतान नही होने मामला उठाया था। विभाग के द्वारा इसमें क्या कार्यवाही की गई। जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 1 करोड़ 31 लाख रुपये प्रतिकर स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें धनराशि मिलते ही काश्तकारों को आवंटित कर दी जाएगी। सांसद ने मुआवजा भुगतान को लेकर शार्ट नोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि शासन से शीघ्र धनराशि आवंटित हो सके। सांसद ने स्वास्थ महकमें की कोरोना संक्रमण की वेक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में निगरानी समिति के सदस्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़ाहाट रमेश सेमवाल, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, वनिता पंवार,मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार आर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेंद्र सिंह खत्री, महाप्रबंधक उद्योग यूके तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगम सिंह, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वंदना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।