देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार ने राजपुर रोड में उप निबन्धक कार्यालय देहरादून में पंजीकृत की गई अधिक मूल्यांकन के लेखपत्रों (संपत्तियों) का निरीक्षण किया ।
बड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त के मौका मुआवने के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप निबन्धकों को निर्देशित कि या कि सम्पत्तियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने राजपुर रोड में 02 सम्पत्तियों का निरीक्षण किया, जिसमें से एक सम्पत्ति के सन्दर्भ में उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और उप निबन्धकों को जांच करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात एस्लेहाॅल पीएनबी बैंक से लगी एक सम्पत्ति का अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व बीर सिंह बुदियाल द्वारा निरीक्षण करते हुए सन्तुष्टि व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थित बड़ी संपत्तियों के खरीद फरोख्त का मौका मुआयना किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप निबन्धक रामदत्त मिश्रा, बी.एम डोभाल व अवतार सिंह उपस्थित थे।