देहरादून ।वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला कार्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शपथ दिलवाई
जिलाधिकारी ने अधिकारीएवं कर्मचारियों से इस घातक विषाणु के प्रभाव एवं प्रसार को रोकने, कोविड-19 संक्रमण के बचाव से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने, दुसरों को भी प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेशकवर का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यालयों में 2 गज की दूरी का पालन करने, हाथों को नियमित रूप से साबुन से धौने एवं समय-समय पर सेनिटाइज करने, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के सभी उपायों से अपने आस-पड़ोस तथा अपने परिवारजनों को भी जागरूक करने में अपना योगदान दें।