देहरादून ।जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग एंव सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के उपचार से सम्बन्धित आईशोलेशन बैड, आईसीयू सहित अन्य उपचार शुल्क की सूची प्रेषित करने तथा निर्धारित किये गये उपचार शुल्क का शत् प्रतिशत् अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक निजी चिकित्सालय के मुख्य गेट और कैश कांउटर पर उपचार शुल्क की सूची अनिवार्य रूप से चस्पा होनी चाहिए, जिससे की आम जनमानस से उपचार के नाम पर अधिक धनराशि ना वसूली जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्धारित उपचार शुल्क का अनुपालन करवाने के लिए औचक निरीक्षण करने तथा दैनिक निगरानी के लिए चिकित्सक की तैनाती करने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को भी निजी चिकित्सालयों के उपचार की समय-समय पर निगरानी करने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 के पेंशेन्ट को डिस्चार्ज करने के दौरान चिकित्सालय द्वारा आक्सीजन,आईसीयू, बैड, तथा अन्य सभी खर्चों सहित सम्बन्धित पैशेन्ट का विवरण प्राप्त करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अन्य राज्यों एवं जनपदों से आने वाले लोगों की बार्डर पर टेªसिंग, टेस्टिंग एवं उनका पूर्ण विवरण के अंकन की निगरानी करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कन्टेंनमेंट जोन तथा अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल को होम आईसोलेशन की समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को उपचार की तय धनराशि से अधिक की वसूली रोकने के लिए एक दूरभाष नम्बर जारी करने के निर्देश दिये, जिस पर सम्बन्धित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सके।
अपर जिलाधिकारी प्रोटाॅकाल जी.सी गुणवंत ने अवगत कराया कि जनपद में 275 होम आईसोलेशन पैशेन्ट हैं तथा उन सभी को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से उनके घर-घर दवाईयों की किट भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला सर्विलांस अधिकारी को कोरोना संदिग्ध/संक्रमित व्यक्ति को होम आईसोलेशन में प्रेषित करने का अधिकार दिया गया है।अधिक धनराशि वसूल करने की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कन्ट्रोलरूम के दूरभाष संख्या 0135-2724506 पर की जा सकती है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल जी.सी गुणवन्त, नगर मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनुज डिमरी, डाॅ दिनेश चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।