जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोविड-19 संक्रमण बचाव को लेकर कर्मियों को दिलायी शपथ

Spread the love

विनीत कंसवाल ,उत्तरकाशी उत्तरकाशी ।वैश्विक महामारी के प्रभावी नियंत्रण को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में कोविड-19 के बचाव को लेकर आमजनमानस में जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव को लेकर शपथ दिलाई । कोविड-19 जन सहयोग अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने पर जोर दिया गया । जनपद के सभी कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी l 

उन्होंने शपथ के दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने घरों में आस- पड़ोस, कार्यालयों में कोरोनावायरस के बचाव संबधी सावधानियां सभी लोगों को मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी, नियमित हाथों को साबुन से धोने आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए l
उन्होंने कहा कि सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें । हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं, हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें, छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है, जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें  l लोगों को बार-बार अपने चेहरे,नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए । एक दूसरे से दूर रहने, वर्क फ्रॉम होम करने और सार्वजनिक स्‍थानों पर भीड़ नहीं बढ़ाने की सलाह दी जाए ।  बुखार, खांसी और जुकाम हो तो खुद को अपने घर या किसी सरकारी सुविधा वाली जगह पर क्वारंटाइन में रखें । जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि हम सभी लोगों को अभी भी वैश्विक महामारी के नियंत्रण को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है । 

शपथ दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी विमलकुमार,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  सर्वेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिशन सिंह राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमे बेटा व बेटी में किसी प्रकार का भी फेद-भाव नही रखना चाहिये :रंजना राजगुरु

Spread the love रूद्रपुर ।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में   बेटी बचाव, बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाल में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा कि हमे बेटा व बेटी में किसी प्रकार का भी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279