उत्तरकाशी । जिला मुख्यालय की लाइफ लाईन कह जाने वाले निर्माणधीन तिलोथ पुल का जिलाधिकारी श्री अभिषेक रूहेला ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
तिलोथ पुल के एबेटमेंट की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को पुल निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए तथा मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों की प्रगति की फोटोग्राफ्स प्रत्येक पांच दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।