ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल।जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास खण्ड धारी के दुर्गम ग्राम अघरिया मे विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीण इलाके के वाशिंदों का दुख-दर्द जाना और उनके क्षेत्र की अनेकों समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण किया।
जिलाधिकारी श्री बंसल पहले डीएम है जो अघरिया गंाव पहुचे। उनको अपने बीच पाकर गांव के बुर्जुग, बच्चे, महिलायें खुशी से झूम उठे और सभी ने गर्मजोशी के साथ युवा जिलाधिकारी श्री बंसल का भव्य स्वागत किया।
उन्होने प्रशासनिक अधिकारियो ंके साथ लगभग पांच किमी. की पैदल चढाई पार कर अघरियां गांव मे अपनी मौजूदगी व्यक्त कराई।
जिलाधिकारी श्री बंसल अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 4 किमी के ऊभड खाबड विभिन्न रास्तों से पैदल चलकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अघरिया पहुंचे। आजादी के 73 वर्षों के बावजूद किसी जिला अधिकारी के प्रथम बार दूरस्थ क्षेत्र अघरिया पहुंचने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य रूप से स्वागत किया ।
विधायक राम सिंह कैडा ने प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र कराने की मांग जिलाधिकारी से की।
शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया,