डीआईजी गढ़वाल ने किया महिला थाना श्रीनगर का निरीक्षण,चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

Spread the love

देहरादून।।पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल श्री करन सिंह नगन्याल ने जनपद पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण कर महिला थाना श्रीनगर का निरीक्षण व आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के पुलिस अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

बैठक में डीआईजी ने महिला थाना श्रीनगर के परिसर की साफ सफाई,कार्यालय अभिलेख,मैस,बैरक, हवालात इत्यादि का निरीक्षण कर थाना अभिलेखों अध्यावधिक करने ,थाने पर गठित महिला हेल्प डैस्क में आगुन्तुक/शिकायत रजिस्टर पर प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों के साथ शिष्ट एवं नम्र व्यवहार रखते हुए शिकायतें इन्द्राज कर विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया

उन्होंने जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों की विवेचनात्मक कार्यवाही में विशेष रूचि लेकर यथाशीघ्र निस्तारण करने, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली घटनाओं व बढ़ते साइबर ठगी/अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के दृष्टिगत सुरक्षात्मक उपाय व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए ।

डीआईजी नगन्याल ने आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस बल को पर्यटक स्थलों से सम्बन्धित समस्त जानकारी एवं अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदुल भाषी व विनम्र व्यवहार बनाये रखने ,श्रीनगर में पर्यटकों के आगमन पर जाम लगने की स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने एवं वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लैक्सी/साईन बोर्ड लगवाने, थाना/चौकियों/पुलिस वाहनों पर फर्स्ट एड बॉक्स को सुचारु करने, 112 के वाहनों/हाईवे पैट्रोल का समय-समय पर चैक करने व आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालत मे रखने तथा
यात्रा मार्ग में पडने वाले थानों को होटल व्यवसायियों, स्थानीय मजदूरों आदि के साथ गोष्ठी कर यात्रा को निर्बाध व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये ।

उक्त गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक संचार श्री अनुप काला, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की,आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

Spread the love उत्तरकाशी । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्था हेतु जनपद में नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में बैठक आयोजित कर चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके निर्धारित क्षेत्रों में […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279