डीएम एवं जिला आबकारी अधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभांरभ किया

Spread the love
चमोली।जीजीआईसी गोपेश्वर का दो दिवसीय बार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं विशिष्ट अतिथि आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभांरभ किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन एवं स्कूली छात्राओं ने अतिथियों का बैच अंलकरण, शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया तथा विद्यालय में शिक्षा और खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि के करकमलों से सम्मानित भी किया गया।
जीजीआईसी गोपेश्वर के दूसरे वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरी लगन और मेहनत से पढाई करने तथा पठन-पाठन के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढचढकर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूल प्रशासन को सलाह दी कि जो बच्चे यहाॅ से पढकर जीवन में सफल हुए है, स्कूल परिसर में वाॅल आॅफ फ्रेम बनाकर उनके नाम अंकित करें, ताकि बाकी छात्राओं को भी उनसे प्रेरणा मिलती रहे। अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बहुत ही शिक्षित अध्यापक के द्वारा शिक्षा दी जाती है तथा सरकारी विद्यालयों के शिक्षक बच्चों की सफलता के लिए अपना पूरा योगदान देते है। कहा कि यहाॅ से पढकर भी बच्चे सबकुछ हासिल कर रहे है। स्कूल प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य कार्यो के उपयोग हेतु भवन, स्कूल के लिए दरियां तथा स्कूल बस का टैक्स माफी की मांग पर जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को भवन का आंगणन तैयार कर अगली जिला योजना में प्रस्तावित करने को बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूल बस की टैक्स माफी पर भी शीघ्र विचार किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 12वीं की बोर्डपरीक्षा में स्कूल में प्रथम रही छात्रा निवेदिता, दूसरे स्थान पर दिब्या तथा तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा संध्या को तथा कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान हासिल करने पर छात्रा तनुजा रावत, दूसरा राशिका भट् तथा तीसरे स्थान पर रही छात्रा मेघा को सम्मानित किया गया। वही राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूटी जीतने वाली छात्रा शालनी नेगी को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य ममता शाह ने विद्यालय की वार्षिक आख्या पढ़ी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1965 में जीजीआईसी की स्थापना हुई और विद्यालय दूसरी बार अपना वार्षिकोत्सव मना रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी के द्वारा स्कूल के लिए एलईडी टीवी, इन्वल्टर, आॅडियो वीडियो किट, फर्नीचर उपलब्ध कराने तथा विद्यालय के मुख्य भवन की छत व गेट की मरम्मत व विद्यालय का रंगरोगन, वाॅल पेंन्टिग आदि कार्य कराने पर जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भवन, दरियां व स्कूल बस का टैक्स माफी की मांग भी रखी।
वार्षिकोत्व के अवसर पर छात्राओं ने भोटिया, कत्थक, डाडियां, कृष्ण रास लीला का शानदार मंचन कर सभी को मत्रमुंग्ध किया। छात्राओं ने स्थानीय व्यंजनों, चित्रकला, मेंहदी की प्रदर्शनी भी लगाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशुतोष भण्डारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएल टम्टा, प्रधानचार्य ममता शाह, पूर्व प्रधानार्चा राजेन्द्र सिंह लिंगवाल, प्रवक्ता ललित मोहन सिंह, डा0 सुमन ध्यानी, सुनीता पुरोहित आदि सहित भारी संख्या में अभिभावक व छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योजनाओं के लाभर्थियों के चयन में पारदर्शिता बरतेंः रेखा आर्य 

Spread the loveदेहरादून।देवभूमि खबर। मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने विधान सभा सभाकक्ष में मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। रेखा आर्या ने कहा मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ लाभार्थियांे तक अनिवार्य रूप से पहुंचे। इसके लिए बनाये गये मानकों का पालन अनिवार्य रूप […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279