दून पुलिस की बडी कार्यवाही विगत 02 माह में 45 अभियुक्तगणों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग किए पंजीकृत

Spread the love

देहरादून ।संगठित गिरोह बनाकर नशे का कारोबार, चोरी, वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, धोखाधडी आदि अपराध करने वाले अभियुक्तगणों के विरूद्ध दून पुलिस ने विगत 2 माह में बडी कार्यवाही करते हुए 45 अभियुक्तगणों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपनी प्राथमिकता बताते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न अपराधों में सक्रिय ऐसे व्यक्तियों, जिनके द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हो, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध गुंडा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा सभी क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। विगत 02 माह के दौरान जनपद के नगर व देहात क्षेत्र के विभिन्न थानों में 45 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत 08 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिसमें थाना कैण्ट पर 05, थाना पटेलनगर 05, थाना बसन्त विहार पर 04, थाना विकासनगर पर 02 थाना डोईवाला पर 06, थाना कोतवाली नगर पर 02 तथा थाना रायपुर पर 21 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। संगठित गिरोह के रूप में कार्य करने वाले अन्य अभियुक्तों को भी चिन्हित कर कार्यवाही लगातार जारी है।
विगत 02 माह में गैंगस्टर के अन्तर्गत की गयी थानावार कार्यवाही ।
01: थाना कैण्ट पर 05 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 118/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम: जुगनू, सोनू यादव, सोनू कुमार, बिल्लू तथा गुलशन:- उक्त अभियुक्तों केे विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट व नकबजनी आदि के कुल 06 अभियोग पंजीकृत है, जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
02: थाना पटेलनगर पर 05 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 561/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम अनवर, इस्तेकार, सोनू व मु0अ0सं0: 562/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम राशिद, राकिब:- उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट व नकबजनी व एनडीपीएस एक्ट के कुल 08 अभियोग पंजीकृत है। जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
03: थाना बसन्त विहार पर 04 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 193/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम फौजीनाथ, गोपीनाथ, गोरखनाथ, बुद्धि :- उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, नकबजनी व मारपीट के कुल 08 अभियोग पंजीकृत है। जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
04: कोतवाली विकासनगर पर 02 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 193/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम सुन्दरपाल, कुलदीप:- उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, नकबजनी, मारपीट, हत्या के प्रयास तथा आर्म्स एक्ट के कुल 06 अभियोग पंजीकृत है, जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
05: थाना कोतवाली नगर पर 02 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 193/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम मनोज कुमार, राजीव अरोडा:- उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में धोखाधडी के कुल 04 अभियोग पंजीकृत है, जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
06: थाना डोईवाला पर 06 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 273/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम असद, वसीम, अमजद, शौकीन, शावेज व मिसम:- उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में धोखाधडी के कुल 03 अभियोग पंजीकृत है, जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
07: थाना रायपुर पर 21 अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 362/22 धारा: 3/2 गैंगस्टर एक्ट बनाम हाकम सिंह, सादिक मूसा, योगेष्वर राव व अन्य:- उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध जनपद तथा जनपद के बाहर के विभिन्न थानों में सगंठित गिरोह बनाकर भर्ती परिक्षाओं में हुई धांधली सम्बन्ध कुल 03 अभियोग पंजीकृत है, जिनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 17 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1,04,022 स्वस्थ हुए 99,781

Spread the love देहरादून । राज्य में 01 जनवरी 22 से कोरोना संक्रमितों केआंकड़ों की स्थिति में लगातार घटत बढ़त जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,04,022 हो गयी है । देहरादून-02, हरिद्वार-01, नैनीताल-12, पौड़ी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279