नशा तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, 3 किलो 05 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

विनीत कंसवाल उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में पुलिस प्रशासन लगातार शराबी तस्करों पर शिकंजा कस रही है तो वहीं देर रात जिला पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं,दिनोंदिन उनके द्वारा नशे के सौदागरों के प्रति कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है,उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/एसओजी टीम और सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की लगातार निगरानी करते हुये उनकी गिरफ्तारी कर उनके प्रति नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। विगत शुक्रवार को एक अभियुक्त को 2.5 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने के बाद आज फिर बड़ी मात्रा में एक तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के क्रम मे कार्रवाई करते हुए गत रात्रि दिनांक 29.10.2021 को क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री अनुज के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में एसओजी यमुना वैली एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी कर लगातार उनकी निगरानी करते हुए चैकिंग अभियान चलाकर विगत रात्रि को स्थान मुंगरा पुल नौगाँव के पास से एक व्यक्ति प्रेम लाल को 3.05 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त- प्रेम लाल पुत्र उदमू लाल निवासी ग्राम गैर बनाल थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष।
बरामद माल- 3.05 किग्रा0 अवैध चरस ( कीमल करीब 3,50,000 रु)

गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1-श्री अशोक कुमार चक्रवर्ती-थानाध्यक्ष पुरोला
2-उ0नि0- मोहन कठैत-चौकी प्रभारी नौगाँव
3-कानि0 अनिल तोमर-थाना पुरोला
4-कानि0 भूपेंद्र गुंसाई-थाना पुरोला
5 कानि0 अजय दत्त- एसओजी टीम

श्री करण सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड, द्वारा पुरोला पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी करने पर उत्तरकाशी पुलिस की सराहना करते हुए टीम को 2000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने लोगों से गांव के विकास के लिए आपसी सहयोग व तारतम्य स्थापित करने की पहल करने का कियाआह्वान

Spread the love जखोली। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत सकलाना में आयोजित नरसिंह देवता का तीन दिवसीय महायज्ञ हवन एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही सम्पन्न हो गया है। अन्तिम दिन महायज्ञ में पश्वाओं ने दूर दराज के गांव से पहूंचे लोगों व धियाणियों को अपना आर्शीवाद दिया। समापन अवसर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279