जखोली। राजकीय शिक्षक संघ शाखा जखोली रुद्रप्रयाग का ब्लाक अधिवेशन राइंका तिलकनगर में नयी ब्लाक कार्यकारिणी के गठन के साथ ही सम्पन्न हो गया है। गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें डा.जगदम्बा चमोली को ब्लाक अध्यक्ष व प्रवीण घिल्डियाल को ब्लाक महामंत्री मनोनीत किया गया।
गुरुवार को अधिवेशन का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा देते हुए कहा कि नागरिकों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने शिक्षकों से समाज में बेहतरीन बदलाव लाने के लिए मेहनत से काम करने की अपील की है। विशिष्ट अतिथि डायट रतूड़ा के प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों को छात्र हित में बेहतरीन कार्य करने पर बल दिया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से पठन पाठन में नवाचार का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।
प्रथम सत्र में राशिसं के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जगवाण, ब्लाक अध्यक्ष सुनील मैठाणी, जिलामंत्री पंकज भट्ट सहित कई शिक्षकों ने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में शिक्षकों की भूमिका व शिक्षकों से सम्बंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। द्वितीय सत्र में चुनाव पर्यवेक्षक एवं बीईओ जखोली के प्रतिनिधि प्रधानाचार्य रामाश्रम गजपाल सिंह जगवाण व चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य राइंका तिलकनगर के प्रधानाचार्य डीएस राणा के निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से ब्लाक अध्यक्ष पद पर डा.जेपी चमोली, ब्लाक मंत्री प्रवीण घिल्डियाल,उपाध्यक्ष पुरुष राकेश बैरवाण,महिला उपाध्यक्ष सरिता कपरवाण,संगठन मंत्री पुरुष अंकुश नौटियाल, संगठन मंत्री महिला सरोजनी भट्ट को निर्विरोध रुप से चुना गया है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुण्डीर, नगर पंचायत तिलवाड़ा सभासद संजय रावत,अंजू बमोला, अशीष शुक्ला, धनंजय भंडारी प्रधानाचार्य शैलेंद्र थपलियाल ,गुरुप्रसाद सती आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जगवाण व ब्लाक अध्यक्ष सुनील मैठाणी ने नवनिर्वाचित ब्लाक कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए बधाई दी है। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष सुनील मैठाणी व डा.जेपी चमोली ने संयुक्त रूप से किया है।