मुख्यमंत्री ने किया दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का लोकापर्ण

Spread the love

ललित जोशी,नैनीताल

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की वादियों में पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने नैनीझील में एक करोड की लागत से यूनडीपी के सहयोग से स्थापित दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का वैदिक मंत्रों के बीच लोकापर्ण किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि नैनीझील अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए दुनिया भर मे जानी जाती है व सदैव से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है।
उन्होने कहा नैनीझील हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। उन्होने जिला प्रशासन व यूएनडीपी को इस अभिनव पहल के लिए बधाई दी साथ ही उन्होने सभी से नैनीझील को स्वस्थ व स्वच्छ रखने की अपील भी की।
श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश पर्यटन प्रदेश है। यहां अतिथि देव भवः के साथ ही स्थानीय उत्पाद व स्थानीय भोजन को बढावा देना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल में एसटीपी व पार्किग को बनाये जाने हेतु स्वीकृति दे दी गई है। बलिया नाले पर अल्पकालीन व दीर्घकालीन दोनो योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होेने कहा रैमजे चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर चलाये जाने हेतु शीघ्र विज्ञप्ति जारी की जायेगी ताकि यहा की जनता व आने वाले पर्यटको को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके।

क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा करते हुये जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की तारीफ की।
उन्होने सरकारी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुये ऐतिहासिक रैमजे चिकित्सालय नैनीताल को पीपीपी मोड पर चलाने की मांग रखी ताकि जनता व पर्यटकों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके। उन्होने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रदेश में सरकार द्वारा 720 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान हैं। उन्होेने बताया कि नारायण नगर में पार्किग हेतु 25 बीघा भूमि आवंटित हो चुकी है साथ ही रानीबाग से हनुमानगढी रोपवे का प्रस्ताव भी गतिमान है।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जल गुणवत्ता के सत्त मापन हेतु मल्लीताल पम्प हाउस तथा तल्लीताल एरियेसन प्लांट मे एक-एक प्रोटियएस सेंसर स्थापित किये गये है।जिनसे झील के पानी की गुणवत्ता सम्बन्धित आंकणों को तल्लीताल डांठ महात्मां गांधी के मूर्ति के समीप एलईडी स्क्रीन पर आम जनमानस के लिए प्रसारित किया गया है। इससे झील की गुणवत्ता सम्बन्धित आंकडों के सत्त प्रदर्शन से स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को नैनीझील को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता बढेगी।

कार्यक्रम में यूएनडीपी की डा0 रूचि पंत, पार्थ जोशी, विनी मुंजाल, सीईओ बसार लैब लक्ष्मी प्रसाद पुट्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,दर्जा मंत्री प्रकाश हरर्बोला, पीसी गोरखा, ओएसडी मुख्यमंत्री अभय रावत,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने बीडी पांडे चिकित्सालय में एक करोड़ 20 लाख की लागत जनस्वास्थ्य सुविधाओं का किया लोकापर्ण

Spread the love ललित जोशी,नैनीताल नैनीताल। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने नैनीताल सरोवर नगरी वैदिक मंत्रो के बीच बीडी पाण्डे चिकित्सालय में एक करोड 20 लाख की लागत से स्थापित की गई विभिन्न जनस्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओ का लोकार्पण किया ।वही चिकित्सालय परिसर मे स्थापित की गई हिलांस किचन […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279