ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य नैनीताल प्रवास पर आ रही हैं। प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11ः50 बजे कैलाखान हैलीपेड पहुॅचेंगी। इसके पश्चात पूर्वान्ह 11ः55 बजे कैलाखान हैलीपेड से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः10 बजे राज भवन नैनीताल पहुॅचेंगी। राज्यपाल सात नवम्बर तक नैनीताल प्रवास पर रहेंगी।