समारोह में कैबिनेट मंत्री यशपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने किया स्वागत।
ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल, । सरोवर नगरी नैनीताल की नवनिर्वाचित तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की और कार्यभार संभाला। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने अध्यक्ष मारुति नंदन साह, महामंत्री अमनदीप सिंह ‘सनी’, उपाध्यक्ष नासिर खान, महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश लाल एवं उपसचिव जयंत उप्रेती को प्रदेश के काबीना मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य, पूर्व सांसद डा. महेंद्र पाल व ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट की मौजूदगी में शपथ दिलाई। निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष भुवन लाल साह एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी सौहार्दपूर्ण माहौल में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
तल्लीताल बाजार में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने बिजली-पानी के बिलों के अधिक आने, बलियानाला क्षेत्र में ध्वस्त हुए कृष्णापुर के लिए व श्मशान घाट के लिए सड़क के निर्माण तथा तल्लीताल में खाली पड़े स्कूलों की जगह पर पार्किंग निर्माण की मांग रखी। महासचिव सनी ने भरोसा जताया कि व्यापारी हित में कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कोरोना काल में व्यापारियांे को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार से ब्याज पर ब्याज न लेने की अपील की। मुख्य अतिथि काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने तल्लीताल में पार्किंग की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक संजीव आर्य ने सभी मांगों पर बिंदुवार जवाब दिए। इस दौरान अतिथियों एवं पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छों से स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में दायित्वधारी पीसी गोरखा, कुसुम दिगारी, विपिन कांडपाल, रवैल सिंह आनंद, ईशा साह, डा. सरस्वती खेतवाल, नीलू एल्हेंस, मुन्नी तिवारी, शांति मेहरा, यूनुस सलमानी, सैयद नदीम मून, सभासद रेखा आर्य, गजाला कमाल, कुंदन बिष्ट, रुचिर साह, विक्की राठौर सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
इधर मल्लीताल में भी 20 दिसम्बर को व्यापार मंडल के चुनाव होने हैं।जिसके लिए अभी से व्यापार मंडल में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने पक्ष में बोट देने के लिए जन सम्पर्क में लग गये हैं।