ललित जोशी, नैनीताल*
नैनीताल । आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड में अपनी पहचान बनाने के लिए मन बना लिया 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जोश खरोश के साथ उतरने की तैयारी की जा रही है। यहाँ बता दें।आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में अपना खाता खोलने को आतुर दिख रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी जोर शोर से उत्तराखंड में अपना प्रचार करने में व्यस्त है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोोदिया ने कैंची धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की।
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी राजनीति करेगी साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगी, और सरकार बनाने का काम करेगी ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश की भोली भाली जनता को उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही ठगने का काम किया है। जबकि अब प्रदेश की जनता के पास तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी जनता की सेवा करने के लिए आ चुकी है।