ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल ।- सरोवर नगरी में नये व्यापार मंडल ने जो कहा वह किया। मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा संस्थापक पुनीत टंडन के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे में भर्ती मरीजो व उनके तामिरदारो के बीच फल व सुप का वितरण किया गया।
बता दे कि मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल नए साल 2021 के स्वागत के लिए सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से पूरे बाजार को लाइटों व झालरों से सजाया गया है।जिसके चलते शाम होते ही पूरे क्षेत्र का मनमोहक दृश्य पर्यटकों को काफी लुभा रहा है जिसके चलते पर्यटक काफी संख्या में मल्लीताल बाजार से खरीदारी भी कर रहे है।
मां नयना देवी नैनीताल व्यपार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन की सोच और उनकी मुहिम के चलते ही पूरे क्षेत्र को सजाया गया है।उन्होंने बताया कि आने वाले दो जनवरी तक इसी तरह से पूरा क्षेत्र जगमगाता रहेगा। और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में स्थायी रूप से पूरे क्षेत्र को लाइटों को सजाने के लिए उनका संगठन प्रयास कर रहा है।
फल वितरण के दौरान संस्थापक पुनीत टंडन,पीएमएस डॉ केएस धामी,डॉ एमएस दुग्ताल, ब्लड बैंक के सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह नेगी,दिलावर,तरुण कांडपाल,रौनक सिंह,मयंक टंडन समेत कई लोग मौजूद रहे।