ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने नवज्योति क्लब तल्लीताल में आयोजित, कैरम प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर प्रतिभाग किया ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा की नैनीताल जैसी ठंडी जगह में, कैरम सरीखे, ‘इंडोर गेम”मनोरंजन का एक स्वस्थ माध्यम है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के बजाय इस प्रकार के गेम बेहतर विकल्प हैं।
अंत में उन्होंने ।व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह एवं आयोजक मंडल का आभार व्यक्त कर विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस मौके पर हेमंत रुबाली समेत व्यापार मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल तल्लीताल के सदस्यों के साथ, प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागी तथा भाजपा मंडल के बहादुर सिंह रौतेला, मोहित रौतेला, मोहन नेगी, तथा रुचिर तिवारी आदि उपस्थित थे।