पहाड़ की समस्याओं के लिये संघर्ष करेंगे गवालसेवा :धर्मा चंदेल

Spread the love

ललित जोशी ,नैनीताल
ग्वालसेवा कार्यकारिणी का विस्तार

नैनीताल।। सरोवर नगरी नैनीताल ग्वाल सेवा संगठन के नैनीताल नगर अध्यक्ष राजीव साह द्वारा जिलाध्यक्ष प्रकाश कन्नौजिया और जिला महामंत्री रमन कुमार की सहमति पर नैनीताल नगर महामंत्री के पद पर धर्मा चंदेल, उपाध्यक्ष के पद पर रमेश जोशी, मुकेश कीर्ति,सुनील साह,राकेश कोहली,मंत्री के पद पर दीप चन्द्र पन्त, प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर राजू रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता अतुल धूसिया, सह मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता संजय चंदोला,ललित रावत, ललित कुमार, विक्की सिलेलान, मनोनीत किया गया।

सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे पहाड़ के लोंगो की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे और संगठन हित में कार्य करेंगे और उनके इस मनोनयन पर उत्तराखंड ग्वाल सेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा व ग्वालसेवा फाउंडेशन के निदेशक हेमंत कुमार सिंह बोरा व बच्चीसिंह बिष्ट एवं संगठन के दिग्विजय सिंह बिष्ट,चन्द्रविजय सिंह बिष्ट,अधिवक्ता मनीष जोशी,महेंद्र सिंह जीना, अनिल मुनगली, प्रकाश कन्नौजिया,रमन कुमार,पवन व्यास, अधिवक्ता शरद साह, अखिल साह, दिव्यन्त साह, कमल चिलवाल, राजा कन्नौजिया, हरेन्द्र पडियार, दीपक बर्गली,पूरन गंगोला,खिलेश कांडपाल,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,डॉ हरप्रसाद सिन्हा, गिरीश खोलिया, मौहम्मद अबरार,चन्द्रमौली साह,जसपाल सिंह, संजय सुयाल,आनन्द कनवाल,दीपक राठौर,विमल चन्द्र,सूरज कुमार,संजय त्यागी,गंगा सिंह बोरा,अभिषेक मेहता,सुनील सुयाल ने बधाईयाँ दी और उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी संगठन हित में कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों के 34 बिन्दुओं पर जवाब संबंधी विस्तृत रिपोर्ट मांगी

Spread the love ललित जोशी ,नैनीताल 10 नवम्बर तक मांगा जवाब नैनीताल ।सरोवर नगरी उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य की बदहाल चिकित्सा प्रणाली को सुधारने के लिए राज्य सरकार को सभी 13 जिलों के अस्पतालों से 34 सवालों के जवाब लाने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279