ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में बनायी गयी कार्ययोजना आदि की समीक्षा की। वीसी के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मौसम परिवर्तन हो रहा है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों में तेजी आ रही है एवं त्योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है, इसके दृष्टिगत मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाईन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। इसके लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। जो लोगों के मास्क के उपयोग नहीं कर रहे है उनके चालान किये जाय।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जन जागरूकता एवं कोविड संवेदनशीलता अति आवश्यक है चिकित्सालयों व कोविड केयर सेन्टरों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। तथा सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाये जाय। आयुष विभाग द्वारा प्री कोविड एवं पोस्ट कोविड के लिए जो आयुष किट एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं, वह लोगों तक पर्याप्त मात्रा में पहुंचे और इसका प्रसार भी किया जाय।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर कोई मामला ऐसा आता है कि अनाधिकृत डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दवा दी जा रही है, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाय।
वीसी में जिलाधिकारी सविन बंसल ने अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम करने के लिए आमजनमानस को आई0ई0सी0 कार्ययोजना के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
वीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भागीरथी जोशी, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा आदि मौजूद थे।