ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल, । जनपद नैनीताल के ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम तुषराड़ में गुलदार कक्षा सात में पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय बालिका को मार गया। इससे गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के प्रति भय व्याप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा कफल्टिया पुत्री हृदयेश कफल्टिया तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। बुधवार अपराह्न वह घर के आगे ही 15-20 मीटर दूर स्थित खेतों में घास काटने गई थी। इसी दौरानन करीब साढ़े तीन बजे अचानक गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ नहीं कर पाए। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। अलबत्ता स्थानीय विधायक एवं वन विभाग को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दे दी है। पास के गांव पुटपुड़ी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पंकज भट्ट एवं दीपक बर्गली ने बताया कि गुलदार बालिका को पास ही स्थित पत्थरों की एक गुफा-उड्यार में ले गया। क्षेत्र में यह गुलदार के हमले से मौत की पहली घटना बताई जा रही है।