पुलिस महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से जनपद प्रभारियों को आगामी त्यौहारों एवं स्वतंत्रता दिवस के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

Spread the love

देहरादून। पुलिस महानिदेशक श्री अनिल के0 रतूड़ी ने समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना काल को देखते हुए, आगमी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद), रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण पूर्व के मुकाबले काफी ज्यादा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार सामुहिक आयोजनों पर पाबन्दी है, जिसके दृष्टिगत इस वर्ष कांवड मेला एवं सोमवती अमावस्या स्नान को स्थगित किया गया। इस समय सबका सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना आवश्यक है।

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों को सभी जनपद प्रभारियों को समझाते हुए इनका अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया ।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों को आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत समस्त जनपद प्रभारी जिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए, मस्जिद के मौलवियों एवं धर्मगुरुओं से नमाज एवं कुर्बानी के सम्बन्ध में वार्ता कर लें। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की गाईडलाइन एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन हो।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाना है इसलिए पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत एसवोपी को और अधिक कड़ाई से लागू कराने, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजेसन का पालन कराने एवं अनावश्यक एक्सपोजर से बचने हेतु निर्देशित किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाईनस एवं पीएसी बटालियनों में आयोजित होने वाले सामुहिक समारोह को इस वर्ष कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाईन एवं पीएसी बटालियन में आयोजित होने वाले समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाईललाईन का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक पीएम, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्री केवल खुराना, निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ह्यूमन राइट्स एन्ड आरटीआई एसोसिएशन ने किया व्यापार मंडल की दुकानों का समय कम करने की मांग का कड़ा विरोध

Spread the love विकासनगर।ह्यूमन राइट्स एन्ड आर टी आई एसोसिएशन ने किया व्यापार मंडल की दुकानों का समय कम करने की मांग का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। एसोसिएशन के महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि विकास नगर व्यापार […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279