देहरादून।उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम में हुई गड़बड़ियों के संबंध में प्राप्त शिकायतें पत्रों और अन्य तथ्यों के आधार पर एक जांच कमेटी गठित किए जाने का स्वागत किया है। श्री अरुणेंद्र सिंह चौहान जांच अधिकारी बनाए गए हैं।
श्री राकेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम के शिव रोड श्री राकेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम के छिबरो डाकपत्थर आदि अनेक डाकपत्थर आदि अनेक स्थानों पर भारी गड़बड़ियां हुई है, सामान बहुत ज्यादा महंगे रेट पर खरीदा गया है मेंटेनेंस के नाम पर लूट हुई है और भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन, और अन्य कई संगठन लंबे समय से इन सभी प्रकरणों की जांच की मांग सरकार से कर रहे थे। अब जाकर सरकार ने जो यह जांच कमेटी बनाई है इसका स्वागत हम करते हैं। उम्मीद है कि इस जांच से बड़े खुलासे होंगे भ्रष्टाचार पर रोक लगने की संभावना बनेगी और बहुत बड़े-बड़े नाम ऐसे सामने आएंगे जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि राज्य उत्तराखंड के निर्माण की अवधारणा को भ्रष्टाचारियों ने बर्बाद कर दिया है और यह भ्रष्टाचारी दोनों हाथों से इस पर देश को लूट रहे हैं ।उत्तराखंड जल विद्युत निगम में तो बहुत ही बुरा हाल है। संगठन मांग करता है कि भ्रष्टाचारियों की जांच करके उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जो उदाहरण बन सके।
श्री राकेश शर्मा जी के साथ राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भास्कर चुग मौजूद रहे।