देहरादून। देवभूमि खबर।दून में होने वाली राहुल गांधी की रैली में भाजपा के एक बड़े नेता के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर अब कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। मामले में प्रदेश कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए केंद्रीय नेतृत्व के पाले में गेंद डाल दी है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की रैली में बीजेपी का कोई बड़ा नेता कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहा है, न मेरी किसी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी की बात हुई होगी तो वह भी राहुल गांधी से हुई होगी। साथ ही कोई पार्टी में शामिल होना चाहता है तो उसका निर्णय पार्टी अध्यक्ष करेंगे।
गौर हो कि कांग्रेस में कई दिनों से हलचल थी कि बीजेपी के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बात को खुद नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश प्रभारी भी कह चुके थे। लेकिन बीते 2 दिनों में बीजेपी के बने समीकरण के बाद कांग्रेस बैक फुट में आ गई है और अपनी सफाई देने में जुटी हुई है।