पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया शिक्षकों व छात्र/छात्राओं को सम्मानित

Spread the love

अल्मोडा । विधानसभा अल्मोडा के विद्यालयों में छात्र/छात्राअेां को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुये उनके द्वारा की गयी कठोर मेहनत से बोर्ड परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने तथा आगामी परीक्षाअेां में और अधिक श्रेष्ठ प्रर्दशन किये जाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने एवं उनका मनोबल बढाने तथा विगत वर्ष की विषम परिस्थिति में शिक्षक/कर्मचारियों को शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान के लिये उन्हें प्रेरित करने हेतु सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इन्टर कालेज बाडेछीना में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में 100 शिक्षक/कर्मचारी ,छात्र तथा अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । श्री कर्नाटक द्वारा सभी का स्वागत,अभिनन्दन करते हुये उन्हें धन्यबाद दिया कि वे विद्यार्थियों के मनोबल को बढाने हेतु सभा स्थल पर उपस्थित हुये । कार्यक्रम प्रारम्भ करते हुये सर्वप्रथम श्री कर्नाटक ने शिक्षक/कर्मचारियों को अंगवस्त्र , प्रतीक चिन्ह तथा विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ।

श्री कर्नाटक ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षक अपने छात्रों के व्यक्तित्व को समान रूप से सुधारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । शिक्षक ही छात्रों को अच्छी शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं तथा उनमें सद्गुणों का विकास कर उन्हें श्रेष्ठ व आदर्श बनाते हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थी अपने राष्ट्र को एक नई ऊचांई तक ले जा सकते है। जब शिक्षा किसी राष्ट्र का भविष्य तक तय कर सकती है तो ऐसे में इस शिक्षा को छात्र/छात्राओं तक पहंचाने वाले शिक्षकों के कंधों पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है । शिक्षक समाज को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं और विद्यार्थियों को सदैव नैतिक मूल्यों के विषय में बताते हैं जिससे वे अपने जीवन में एक सदाचारी मनुष्य बन सकें ।
प्राचीन काल से ही शिक्षकों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । यही कारण है कि आज भी लोग चाणक्य आदि जैसे अनेकों शिक्षकों की बातों का अनुसरण करते है। आचार्य चाणक्य का सपना अखंड भारत बनाना था जिसे पूर्ण करने के लिये और एक शिक्षक का कर्तव्य निवाह करते हुये उन्होंने चन्द्रगुप्त मौर्य जैसे एक साधारण बालक को भारत का राजा बनाया । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन राष्ट्र के भविष्य को बनाने के लिये समर्पित कर देता है । इसलिये सदैव गुरूओं का अति सम्मान करना चाहिये तथा उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिये ।

उन्होंने छात्र/छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुये उनका मार्गदर्शन किया और कहा कि विद्यार्थियों ने विगत वर्ष कोरोना महामारी में सफलता अर्जित करने के लिये कडी मेहनत की है और लगन ,कठोर परिश्रम तथा शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से उन्हें सफलता प्राप्त हुयी । आगामी परीक्षाओं को देखते हुये विद्यार्थियों को एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य निर्धारण के साथ अध्ययन करना और चरित्रवान तथा आदर्श छात्र बनकर समाज में एक अच्छा मुकान हासिल करना चाहिये । उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुये कहा कि एक आदर्श छात्र वह है जो समर्पित रूप से अध्ययन करता है,साथ ही सह-पाठ्यचर्या वाली गतिविधियों में भाग लेता है । आदर्श छात्र सटीकता के साथ उन्हें सौंपे गये सभी कार्यो को पूरा करते हैं । श्रेष्ठ विद्यार्थी कभी भी मुश्किल होने पर हार नहीं मानता वह निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये प्रयत्नशील रहता है ।

श्री कर्नाटक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पढाई के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता के खेलों में भी प्रतिभाग करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि छात्र/छात्रायें मानसिक व शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रह सकें । साथ ही दैनिक भोजन में आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल करके उचित आहार लेना जरूरी है तभी अच्छे स्वास्थ्य से अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे जब आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होंगे । साथ ही उन्होने समाज में तेजी से फैल रहे नशे रूपी दानव से विद्यार्थियों को दूर रहने पर जोर दिया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीशसिंह बनोला,ग्राम प्रधान गौरव काण्डपाल,गिरीश बिष्ट,राजेन्द्रसिंह बिष्ट,हेम चन्द्र जोशी,धीरज बिष्ट,किरन कोरंगा,रश्मि काण्डपाल,प्रकाश मेहता आदि सहित समस्त शिक्षक/कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिव्या पाटनी द्वारा किया गया ।

           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा अधिकारियों के तबादले

Spread the love देहरादून। शासन ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के स्थानान्तण एवं तैनाती के निर्देश के अनुपालन में विद्यालयी शिक्षा विभागान्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत अधिकारियों को कार्यहित में को देखते हुए स्थानातरण किया है।

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279