रुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। जिला सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियांे को लेकर आरओ, एआरओ एवं ईवीएम मास्टर टेªनरों को वीवीपैड, सीयू, वीयू की तकनीकी जानकारियों से दक्ष किया गया। ईवीएम प्रशिक्षण कार्याशाला में मौजूद रिटर्निंग आफिसर एवं मास्टर ट्रेनरों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि ग्रास रूट स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने वाली मतदान कार्मिक टीम के एक-एक सदस्य को ईवीएम, वीवीपैड, सीयू एवं वीयू की तकनीकी दक्षता देना मास्टर टेªनरों की जिम्मेदारी है। प्रत्येक मास्टर टेªनर को पूरी तकनीकी दक्षता से लेस होना होगा व मतदान कार्मिकों की शंका को दूर करने की जिम्मेदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपना मोबाइल फोन आॅफ न रखे तथा आपसी समन्वय स्थापित कर अपने ज्ञान एवं अनुभवों को आपस में शेयर करे।
अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने आरओ लेबल की जानकारी एवं पीठासीन अधिकारियों के स्तर से सम्पादित की जाने वाली कार्यवाही पर प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षक तकनीकी दक्षता हासिल कर ले ताकि कोई कमी न रहनी पाये। कार्यशाला में नोडल अधिकारी नितिन शर्मा एवं मुख्य प्रशिक्षक वीएन पुरोहित ने प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान वीवीपैड, कन्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट की पूरी जानकारी उनके उपयोग पर फोकस किया गया। कार्याशाला में इलैक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन फिक्सिंग, आफ बैलटे पेपर, ईवीएम क्लोजिंग एण्ड सिलिंग, सेटिंग लाइट स्विच, ईवीएम प्रीपेशन आफ कन्ट्रोल यूनिट, ग्रीन पेपर सील के उपयोग तथा बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट सिलिंग पर विस्तृत से चर्चा की गयी। ग्रुप वार ईवीएम को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया।