चमोली।जिले में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत शनिवार को हुए साक्षात्कार में 13 पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए 133.34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई।
विकास भवन परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 05, गैर वाहन मद में 01 और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना-होम स्टे के तहत प्राप्त 07 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुए 133.34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी।
प्रभारी जिलाधिकारी ने साक्षात्कार के दौरान आवेदकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जुड़कर अन्य लोगों को भी स्वरोजगार दें। समिति के सदस्यों ने आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जाॅच करने के बाद आवेदनों का अनुमोदन किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने समिति द्वारा अनुमोदित स्वरोजगार प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति देते हुए बैंकों को 10 दिनों के भीतर चयनित लाभार्थियों को ऋण आवंटित करने के निर्देश भी दिए।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे ने बताया कि बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए शासन से गैर वाहन मद में 14 एवं वाहन मद में 13 सहित कुल 27 का लक्ष्य मिला है। वाहन मद में 27 तथा गैर वाहन मद में 12 आवेदन पहले ही बैंकों को भेजे जा चुके है।
जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में जीएमडीआईसी वीएस कुंवर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, डीडीएम नाबार्ड अभिनव कापडी, एआरटीओ आॅल्विन राॅक्सी, लीड बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित थे।