देहरादून।देवभूमि खबर। उत्तराखंड की घनसाली टिहरी सीट से कांग्रेस के बागी धनीलाल शाह ने मंगलवार को देहरादून में फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने 2017 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के सामने धनीलाल शाह ने सदस्यता ग्रहण की।
लोकसभा चुनाव की बेला में कांग्रेस कुनबा बढ़ाने में जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 मार्च को प्रस्तावित रैली से पहले कई लोगों को पार्टी में शामिल कराने के लिए वरिष्ठ नेता जुट गए हैं। इस तरह का माहौल बनाकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कुछ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के सामने इस वक्त सबसे बड़ा कार्यक्रम राहुल गांधी की रैली है। 16 मार्च को प्रस्तावित इस रैली में कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि कुछ बडे नाम पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं। इसलिए पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। इन स्थितियों के बीच, पार्टी में लोगों को शामिल कराने का अभियान जरूर शुरु कर दिया गया है। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के विधानसभा क्षेत्र चकराता के ग्राम सिलामू के कई ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रीतम सिंह ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस में ही हर वर्ग के हित सुरक्षित है।