देहरादून। देवभूमि खबर।भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड की पांचो सीटों पर प्रतियाशिओं की सूची जारी है।वहीं कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं।भाजपा ने तीन सिटिंग सांसद शेष दो पर नये प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। हरिद्वार से रमेश पोखरियाल ,अल्मोड़ा से अजय टम्टा, टिहरी सीट से सिटिंग सांसद महारानी भाजपा ने विश्वास जताया है।वंही नैनीताल से अजय भट्ट, पौड़ी से तीर्थ रावत मैदान में हैं।
वहीं टिहरी से गोपालमणि महाराज ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी है । टिहरी सीट से इस बार महारानी को नकार कर गोपालमणि महाराज पर भी लोग भरोसा जता सकते हैं ၊
वहीं कांग्रेस अगर प्रीतम सिंह का टिकट फाइनल करती है तो मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि महाराज के बीच ही होगा ၊ पौड़ी सीट पर कर्नल अजय कोठियाल को अगर निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो तीरथ के साथ कांग्रेसको मुश्किल खड़ी हो सकती है । देती तो सीट बीजेपी की झोली में जा सकती थी परन्तु बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को हवाई यात्रा कराते हुये पौड़ी सीट से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस से पौड़ी सीट पर खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी प्रत्याशी हैं और तीरथ सिंह रावत खंडूरी के शिष्य रह चुके हैं तो खंडूरी के लिए तो मुसीबत खड़ी हो ही गई है।नैनीताल सीट की तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत है तो वही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर विश्वास जताया है जो कि हरीश रावत के सामने कमजोर कड़ी ही लग रहे हैं ၊हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक वर्तमान सांसद पर भरोसा बीजेपी ने जताया है ၊
वहीं अल्मोड़ा सीट से भाजपा ने अजय टम्टा को मैदान में उतारा है तो अगर देखा जाये तो भाजपा ने इस समय कुल मिलाकर ज्यादा सीटों पर कड़े मुकाबले के संकेत दिए हैं।