मत्स्य विभाग व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में पौड़ी गढ़वाल के बागी गांव में तीन दिवसीय एंग्लिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ

Spread the love

पौड़ी । मत्स्य विभाग व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में जनपद पौड़ी गढ़वाल के बागी गांव (व्यासघाट) में तीन दिवसीय एंग्लिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य ने विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय अधिकारियों, एंगलरों, स्कूली बच्चों, स्थानीय लोग सहित 250 लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 32 एंग्लरों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्थानीय लोग भी प्रतियोगिता में शामिल है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मत्स्य क्रीडा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य विभाग द्वारा महासीर कंजर्वेशन थीम पर आधारित टीशर्ट का अनावरण भी किया गया। एग्लिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बंगलौर, पंजाब, हिमांचल सहित अन्य राज्यों से एंग्लरों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। 03 दिवसीय एंग्लिंग प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा व अधिक किलो वाली मछली पकड़ने वाले एंगलरों को प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार तथा तृतीय 10 हजार पुरस्कार धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।   

 कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि एंग्लिग प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानिय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में स्थानिय लोगों को पूर्ण सहयोग देना चाहिए, जिससे बाहर से आ रहे एंगरों को एंग्लिग करने में मदद मिल सकेगी।     

मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि अगले वर्ष एंगलिंग का समय बढ़ाया जाएगा, जिससे देश-विदेशों व राज्य से आ रहे एंगलर मत्स्य क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे तथा स्थानिय लोगों को भी प्रशिक्षण दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि एंगलिंग स्थलों को भव्य रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे एंगरों कि संख्या में बढ़ोतरी मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ओम बेली मासिर कंजर्वेशन सोसाइटी गठित की जाएगी। जिसमें बागी (किनसुर) व नौगांव के प्रधान सदस्य तथा एंगलर, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग व मत्स्य विभाग भी कमेठी में शामिल होंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमेठी का गठन जल्द करना सुनिश्चित करें। कहा कि सोसायटी गठित कर रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकेगी। कहा कि मत्स्य से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व स्थानियों लोगों की आय का सृजन होगा।  इस दौरान उन्होंने कहा कि सबको मिलकर मछली को मारना नही बल्कि बचाना है। कहा कि एंग्लिंग प्रतियोगिता निरन्तर रूप से चलती रहेगी, जिससे स्थानिय लोगों को रोजगार के साथ ही उनकी आर्थिकी मजबूत बन सकेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना है तो उसके लिए होम स्टे, होटल होना जरूरी है, जिससे पर्यटकों को ठहरने की पूर्ण व्यवस्था हो सकेगी।

    मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि बागी स्थित नयार नदी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से एंगरों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।  उन्होंने कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम की मदद से स्थानिय लोगो के व्यवसाय में भी बढ़ावा होगा और आने वाले समय मे इस जगह को पर्यटन व एंग्लिंग के रूप विकसित किया जाएगा। कहा कि लोगों को भी आगे आना चाहिए, जिससे महासीर का संरक्षण व संवर्धन होगा। 

    इस अवसर पर संयुक्त निदेशक मत्स्य एचके पुरोहित, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं, ग्राम प्रधान नौगांव अनिता देवी, बागी किनसुर दीप चंद शाह, एंगलर दीपक पंत, डॉ. सौरभ धीमान, कपिल तलवार, मोहन रयाल, डेरिक दिशुजा, सहित दीदी भूली स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सगर से रूद्रनाथ तक पैदल यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

Spread the love चमोली। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम की बेहतर यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सगर से रूद्रनाथ तक पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अगले वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279