देहरादून ।राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर आईएमए ब्लड बैंक द्वारा दून विश्वविद्यालय को पिछले कई वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करने एवं रक्तदान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए आईएमए ब्लड बैंक देहरादून द्वारा प्रेशीडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एच सी पुरोहित तथा उप कुलसचिव श्री नरेंद्र लाल उपस्थित रहे । इस अवसर पर आईएमए ब्लड बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि रक्त न तो खरीदा जा सकता है और ना हम इसे किसी फैक्ट्री में तैयार कर सकते हैं यह सिर्फ हमारे सहयोग से ही सम्भव है। जो लोग रक्तदान करते हैं वे मानवता की सबसे बड़ी सेवा करते है।