देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एव भारत जोड़ो यात्रा के मीडिया प्रभारी पी. के अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य मे हुई भर्तियों में परत दर परत धांधलियां सामने आ रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है और जरूरी हो गया है कि राज्य गठन से लेकर अब तक हुई तमाम भर्तियों/ नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराई जाये। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि प्रदेश मे लम्बे समय से राजनेतिक संरक्षण मे बेरोजगारो के हितों पर डाका डाला जा रहा था। दलालों के गिरोह ने परीक्षा में इन होनहार युवाओं को दरकिनार कर और मोटी रकम लेकर रोजगार बेच दिया। इससे उच्च शिक्षित और योग्य युवक निराश है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि एसटीएफ ने अब तक की जांच मे बेहतर कार्य किया है, लेकिन अब जिस तरह जांच का दायरा बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओ की संलिप्तता इसमे साबित हुई है उससे इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। क्योकि एसटीएफ के सामने दूसरे राज्य मे जांच मे कुछ तकनीकी दिक्कतें भी आ सकती है। नियुक्तियों मे भ्रष्टाचार किसी भी दशा मे स्वीकार नही किया जाना चाहिए।