देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने वीरवार को राजभवन से स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉ. किरण सेठ की साइकिल यात्रा का फ्लैग ऑफ किया। डॉ. किरण सेठ की यात्रा 15 अगस्त को कश्मीर से प्रारम्भ हुई जो 31 दिसम्बर को कन्याकुमारी में समाप्त होगी। उन्होंने बताया की इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति का प्रचार, सादा जीवन उच्च विचार और शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना है।
साइकिल यात्रा को फ्लैग ऑफ करते हुए राज्यपाल ने डॉ. सेठ के उत्साह और जज्बे की प्रशंसा करते हुए उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और इतिहास की जानकारी होना आवश्यक है। साइकिल यात्रा के माध्यम से यह संदेश देना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को डॉ. सेठ के जज्बे से प्रेरणा लेने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि साइकिल चलाना जहां स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी साइकिल अच्छा विकल्प बन सकता है। इस दौरान स्पिक मैके की चेयरपर्सन रश्मि मलिक, संयोजक राजीव गिरी, चेयरपर्सन उत्तराखण्ड रूपी महिन्द्रु, सचिव विद्या श्रीनिवासन, आदि उपस्थित रहे।