देहरादून।पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रही एनएमओपीएस को उत्तराखंड के सभी 10 मान्यता प्राप्त महासंघों का एवं उनके समस्त घटक संघ जिनकी संख्या लगभग 60 से 70 का समर्थन लगातार मिल रहा है।प्रांतीय अध्यक्ष ने सबका आभार व्यक्त करते हुए आगे भी सहयोग की अपील की।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली ने एनएमओपीएस को समर्थन देने वाले समस्त महासंघ एवं उनके घटक संघों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और धन्यवाद दिया ।उन्होंने सब से अनुरोध किया कि जिस प्रकार उत्तराखंड के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन एनएमओपीएस को समर्थन दे रहे हैं। वह एनएमओपीएस के समस्त कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी करें।उन्होंने कहा कि एनएमओपीएस राष्ट्रीय स्तर का एक संगठन है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु हैं और एनएमओपीएस के संघर्ष एवं आंदोलन के परिणाम से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में राजस्थान छत्तीसगढ़ पुरानी पेंशन बहाली शुरू हो चुकी है। श्री पैन्यूली ने कहा यह कर्म लगातार जारी रहेगा आने वाले दिनों में महाराष्ट्र पंजाब झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली होने की पूर्ण उम्मीद है और उत्तराखंड में भी एनएमओपीएस लगातार अपने सभी जनप्रतिनिधियों के संपर्क में है और शीघ्र अति शीघ्र उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल होगी ।इसके लिए सहयोग देने वाले समस्त महासंघ एवं घटक संघ बधाई के पात्र हैं। उनका आभार है पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जनपद स्तर पर ब्लॉक स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर पुनः लोकतांत्रिक ढंग से कार्यक्रम आयोजित करेगा और पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को विधानसभा सदन के अंदर एवं सड़क पर बुलंद करेगा।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश महामंत्री श्री मुकेश रतूड़ी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शांतनु शर्मा चेयरमैन संघर्ष समिति श्री जगमोहन सिंह रावत ,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनोज अवस्थी ,प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह पवार ,प्रचार प्रसार हर्षवर्धन जमलोकी, हेमलता कजारिया चेतन कोठारी, प्रवेश सेमवाल, प्रवेश उनियाल ,श्रीमती मनीषा कांडपाल ,प्रेमलता गुसाईं आदि अनेक पदाधिकारी निरंतर संगठन को मजबूत करने पर और पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं।