ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे भाजपा के बहुचर्चित विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन अपने परिवार के साथ। उन्होंने सरोवर नगरी का जमकर लुफ्त उठाया।इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में नौकायान का आनंद लिया तथा मां नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पतन की ओर बढ़ चुकी है उनकी आपसी कलह के चलते आने वाला विधानसभा चुनाव में वे 11 से शून्य पर आने वाले है। और भाजपा दूसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका उत्तराखंड में कुछ नहीं हो सकता है। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी को विधायक के चुनाव लड़ाने के लिए दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ेगी।