देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी ने सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के साथ गोष्ठी की।
गोष्ठी में सीनियर सिटीज़नों ने अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमें पुलिस अधिकारियों ने सीनियर सिटीज़नों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर समस्त सीनियर सिटी जनों को थाने के मोबाइल नंबरों से अवगत कराया तथा भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिए गए नंबरों से संपर्क करने हेतु बताया। इसके अतिरिक्त घर में काम करने वाले घरेलू नौकरों व रहने वाले किरायेदारों के सत्यापन के संबंध में अवगत कराया और सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगाने हेतु जागरूक किया।