देहरादून।भारत मे कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,अब तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 46,433 पहुंच चुकी है। इसके अलावा अभी तक देश में 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है।32,134 एक्टिव केस है।12,727 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
राज्यों की तुलनात्मक आंकड़ो के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17,589 वर्त्तमान में 14,541 केस एक्टिव हैं ,2465 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसमे से 583 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात मे संक्रमित 5804 जिसमें से 1195 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है ।319 लोगों की मौत हो चुकी है।। दिल्ली में पॉजिटिव 4898 एक्टिव ,1431 स्वस्थ और 64 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में पॉजिटिव,3550 एक्टिव ,1409 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज और 31 लोगों की मौत हो चुकी है मध्यप्रदेश की बात करें कोरोना एक्टिव केस,2942 ,798 स्वस्थ हुए और 165 लोगों की मौत हुई है ।उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 2766 इसमें से 802 लोग ठीक हुए और 50 की मौत हुई। बिहार में 528 कोरोना मरीज हैं 130 डिस्चार्ज और चार की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 1650 एक्टिव, 524 डिस्चार्ज और 36 लोगों की मौत, जम्मू कश्मीर में 726 एक्टिव,303 डिस्चार्ज और 8 लोगों की मौत, । वहीं, कर्नाटक में कोरोना के 651 एक्टिव,321 डिस्चार्ज और27 लोगों की मौत, केरल में 500 लोग एक्टिव 462 डिस्चार्ज और 4 लोगों की मौत, वंही पहाड़ी राज्यों की बात की जाय तो उत्तराखंड में आज तक 61 मामले दर्ज ,39 डिस्चार्ज 1 की मौत ,हिमाचल में 41 मामले कोरोना पॉजिटिव 34 डिस्चार्ज और 1 मरीज की मौत हुई है।कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमे कुछ राज्यों के आंकड़े शामिल नही किये गए है । -कुमार अखिलेश के साथ रवीना नेगी की रिपोर्ट