निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए तथा निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाएं: मुख्यमंत्री

Spread the love

खटीमा । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में ₹162.26 लाख की लागत से बन रहे सैनिक मिलन केंद्र एवं ₹7 करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहे सी.डी.एस कैंटीन का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा खटीमा के ग्राम देवकला बनमुड़िया नाले में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने, ग्राम देवरी बाबा दरियानाथ प्रांगण में बहुउद्देशीय भवन निर्माण करवाए जाने, ग्राम बिगराबाग, देवरी में आन्तरिक सी०सी० मार्ग निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। नगरपालिका क्षेत्र खटीमा में एल्केमिस्ट रोड वार्ड न० 12 आन्तरिक सी०सी० मार्ग निर्माण, सितारगंज रोड क्रॉसिंग से 4-A नहर बाई पटरी में 2 किलोमीटर तक मार्ग निर्माण, सितारगंज रोड परिहार मेडिकल स्टोर के समीप नाली व सी०सी० मार्ग निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। ग्राम मझोला गाँव में झील से लेकर पोलीगंज की ओर 3 कि०मी० बड़े नाले का निर्माण करवाए जाने एवं खेतलखण्डा खाम वार्ड न. 12 पंचधाम कॉलोनी में मंदिर निर्माण किए जाने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए तथा निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाएं। उन्होंने कहा कि सैनिक मिलन केंद्र तथा सीएसडी कैंटीन का डिजाइन भव्य व आकर्षक होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सचिवालय के हड़ताल अवधि के वेतन को लेकर आदेश जारी

Spread the love देहरादून। शासन ने उत्तराखंड सचिवालय संघ के आह्वान पर दिनांक 7 एवं 8 दिसंबर 2021 को की गई हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान किए जाने संबंधी प्रकरण पर विस्तार पर लिए गए निर्णय क्रम क्रम में दिनांक 7 दिसंबर को अधिकारियों कर्मचारियों को उनके उपार्जित अवकाश करते […]